आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि पब्जी का बाप कौन है इसके विषय में पूरी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक इस पोस्ट के माध्यम से देने ज...
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि पब्जी का बाप कौन है इसके विषय में पूरी जानकारी आपको विस्तार पूर्वक इस पोस्ट के माध्यम से देने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं अगर आपको पब्जी गेम के बाप के विषय में जानना है तो आपको हमारी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ना होगा। ताकि आपको इस टॉपिक के विषय में जानकारी मिल जाये..
आप सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं कि पब्जी गेम का प्रचलन बहुत अधिक चल रहा है और संपूर्ण विश्व में यह सबसे अधिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खेले जाने वाला गेम बन गया था। भारत में भी यह सबसे अधिक खेला जाने वाला गेम है। पब्जी गेम एंड्राइड मोबाइल गेम में से एक प्रमुख गेम है। जो कि सभी की पसंद बना हुआ था।
आज मार्केट में सबसे ज्यादा वीडियो गेम ओर स्मार्टफोन के लिए मार्केट पहले की तुलना में बहुत ज्यादा है और आप इनको मार्केट में बहुत अधिक कीमत पर देख सकते हैं। कुछ मोबाइल गेम तो ऐसे हैं जिनको आप बिना डाउनलोड किए भी खेल सकते हैं और कुछ मोबाइल गेम को डाउनलोड करने के बाद भी आप फ्री में खेल सकते हैं।
आज बदलती हुई टेक्नोलॉजी के हिसाब से मार्केट में आपको मोबाइल फोन में बहुत से ऐसे वीडियो गेम मिलेंगे। जिनको आप घर बैठे खेल सकते हो। इसके अलावा बहुत सी ऐसी कंपनियां मौजूद है। जो केवल मोबाइल मैं वीडियो स्पेसिफिक पर काम करने लगी है। उन्हीं में से एक पब्जी गेम भी है।
आज पब्जी गेम सभी लोग बहुत अच्छे से जानते हैं। लेकिन पब्जी गेम का बाप कौन है, इसके विषय में लोग नहीं जानते हैं, तो आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देना चाहते हैं कि आखिर पब्जी गेम का बाप कौन है, पब्जी गेम किस तरह से खेला जाता है और पब्जी गेम के बाप के विषय में सभी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने जा रहे हैं…
पब्जी का बाप कौन सा गेम है
आप सभी के मन में यह जरूर सवाल आ रहा होगा कि आखिर यह पब्जी का बाप कौन सा गेम माना जाता है तो आपको बता दें कि आज सबसे अधिक प्रचलन में पब्जी के बाप को अगर माना जाता है तो वह फ्री फायर गेम क्योंकि पब्जी भारत का ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व का सबसे बड़ा अल्टरनेटिव गेम है और पब्जी की तरह ही एक्शन बेस्ट गेम फ्री फायर गेम है।
इसमें खुद को जिंदा बचा कर दुश्मनों को मार गिराना होता है पब्जी गेम की तरह फ्री फायर गेम को भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में लोगों को पसंद आने वाला गेम बन चुका है। पब्जी और फ्री फायर गेम को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। फ्री फायर पब्जी गेम खेलने का तरीका भी दोनों का लगभग एक जैसा ही है।
दोनों गेम को खेलने के बाद में जीतने वाले को रिकॉर्ड में मिलते हैं और गेम में आखिरी जो भी प्लेयर बचता है उसको विनर गेम का विनर बना दिया जाता है। फ्री फायर एक ऐसा इकलौता गेम है। जो आज वर्तमान में पब्जी को बहुत बड़ी टक्कर दे रहा है। इस गेम में प्लेयर्स पैराशूट की मदद से जमीन पर आते हैं।
दुश्मनों को मारने के लिए वेपन की खोज में भी सभी लग जाते हैं। अगर देखा जाए तो दोनों गेम एक जैसे होते हैं और दोनों में व्यापारी एक जैसे हैं। अगर पब्जी और फ्री फायर की साइज की तुलना की जाए तो फ्री फायर यहां विनर निकल कर आता है, और इसका साइज 600 एमबी का है जबकि पब्जी एमबी का साइज 1 जीबी का होता है।
क्यों है “फ्री फायर गेम पब्जी का बाप”
ऐसे तो देखा जाए फ्री फायर और पब्जी गेम दोनों के खेलने के तरीके एक जैसे होते हैं, लेकिन फ्री फायर गेम में कुछ ऐसी विशेषताएं हैं। जिसमें फ्री फायर गेम विनर होता है, इसीलिए इसको पब्जी का बाप कहा जाता है पब्जी गेम के फ्री फायर को बाप बनने के कुछ कारण भी हैं आइए जानते हैं…
- फ्री फायर का साइज 600 एमबी का है जो 1GB रैम वाले मोबाइल में भी आसानी से चल सकता है जबकि पब जी मोबाइल का साइज 1.5 जीबी का है इसको खेलने के लिए कम से कम 4GB रैम वाला स्मार्टफोन होना।
- फ्री फायर गेम को दुनिया भर में 500 मिलियन लोगों के द्वारा अब तक डाउनलोड किया जा चुका है पब्जी गेम को केवल 100 मिलियन लोगों ने ही डाउनलोड किया है।
- फ्री फायर गेम में MGL 140, M249, CG15,P90,MP40,UMP, MP5 औऱ VSS जैसे एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेपन मौजूद है। जबकि पब्जी गेम में AKM, MK47,G36C आदि वेपन इसमे मिलते हैं।
- फ्री फायर गेम में बहुत से कैरेक्टर मिलते हैं और लगातार उसमें वृद्धि भी होती है evo व adam नाम के दो ऐसे कैरेक्टर हैं जो फ्री में इस्तेमाल में किए जा सकते हैं बाकी के कैरेक्टर डायमंड सर्च करके ही खरीद सकते हैं वही पब्जी गेम में बहुत कम कैरेक्टर में मिलते हैं।
- फ्री फायर गेम में ग्राफिक देखने में कार्टून की तरह लगता है इससे बच्चे बहुत जल्दी अट्रेक्ट होते हैं दूसरी तरफ पब्जी रियलिस्टिक ग्रैफिक्स की तरह होता है जो बच्चों को बहुत कम पसंद आता है।
- फ्री फायर गेम एक बहुत तेज गेम है इसमें 50 खिलाड़ियों को जीवित रखने के लिए एक सुंदर महाद्वीप पर छोड़ दिया जाता है 10 मिनट में एक गेम जीतकर विनर बना जा सकता है। जबकि पब्जी गेम में पूरे 30 मिनट का समय लगता है।
- फ्री फायर में छोटे-छोटे मैप मिलते हैं। जिससे खेल जल्दी खत्म हो जाता है पब्जी गेम मैं बड़ा होने की वजह से समय ज्यादा लेता है। फ्री फायर गेम में दुश्मन को टारगेट करने पर लाल रंग का चिन्ह भी दिखता है। जिससे दुश्मनों को मारने में आसानी होती है । लेकिन पब्जी गेम में इस तरह की कोई विशेषता मौजूद नहीं है।
- फ्री फायर को कुछ ही देशों में खेला जाता है और इसकी सालाना इनकम की अगर बात की जाए तो $1000000 की होती है वही पब्जी गेम पूरी दुनिया भर में खेला जाने वाला गेम है इसकी सालाना इनकम भी फ्री फायर गेम के जितने होती है।
- फ्री फायर गेम 80 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर्स को मिलेंगे और पब्जी गेम में 30 मिलियन से भी अधिक एक्टिव यूजर्स मिलते हैं।
- फ्री फायर गेम जीतने पर विनर को booyah मिलता है और पब्जी गेम जीतने वाले को चिकन डिनर मिलता है।
Conclusion
आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ” पब्जी गेम का बाप कौन है” इसके विषय में जानकारी प्रदान की है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी इंफॉर्मेशन इस लेख के माध्यम से दी है वह आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आप इसी तरह की जानकारियों से जुड़ना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर कंटिन्यू विजिट कर सकते हैं, और आपको हमारा लेख पसंद आया तो कमेंट करके जरूर बताएं।
COMMENTS